Winter Special: ब्रेकफास्ट में तैयार करें ये 9 तरह के Tasty पराठे, खाने वाले चाटेंगे उंगलियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Winter Special: ब्रेकफास्ट में तैयार करें ये 9 तरह के Tasty पराठे, खाने वाले चाटेंगे उंगलियां

Winter Special: सर्दियों में नाश्ते के लिए बनाएं स्वादिष्ट पराठे, सब करेंगे तारीफ…

Aloo Paratha

आलू पराठा

उबले आलू को मैश करें। उसमें हरी मिर्च, धनिया, नमक और मसाले डालकर अच्छे से मिला लें। आटे के छोटे-छोटे लोइ बनाकर उनमें आलू का मिश्रण भरें। बेलकर तवे पर घी या तेल में सेंक लें

2beab8638c6205d7f686982bb7ec2c63

गोभी पराठा

ताजे गोभी को कद्दूकस करके उसमें नमक, मिर्च, हल्दी और मसाले डालें। आटे में यह मिश्रण भरकर पराठे बना लें। तवे पर घी में सेंक कर परोसें

Palak Paratha

मेथी पराठा

मेथी की पत्तियों को बारीक काटें। उसमें हरी मिर्च, अदरक, नमक, और मसाले डालें। आटे में यह मिश्रण मिलाकर पराठे बना लें। तवे पर घी में सेकें

Matar Paratha

मटर पराठा

उबली हुई मटर को हल्के मसालों के साथ मैश करें। इसे आटे में भरकर पराठे बनाएं। तवे पर घी या तेल लगाकर सेकें

094e84a7e61a04b40d78833432b85544

पनीर पराठा

ताजे पनीर को कद्दूकस करके उसमें हरी मिर्च, धनिया और नमक मिलाएं। आटे के लोइ में पनीर का मिश्रण भरकर पराठे बनाएं

758a27a51e4f3b3f2184dba07e41fd3a

मूली पराठा

मूली को कद्दूकस करके उसमें नमक, मिर्च और मसाले डालें। इसे आटे में मिलाकर पराठे तैयार करें

a93630df51345e906c680bccc79f13b6

चिली गार्लिक पराठा

आटे में हरी मिर्च, लहसुन, नमक और थोड़ा तेल डालकर आटा गूंध लें। छोटे-छोटे लोइ बनाकर बेलें और तवे पर सेकें

Pyaz Paratha

प्याज पराठा

प्याज को बारीक काटकर उसमें नमक, मिर्च, धनिया और मसाले मिलाएं। इस मिश्रण को आटे में भरकर पराठे बना लें

Chana Dal Paratha

चना दाल पराठा

उबली हुई चने के दाल को अच्छे से मैश करें और उसमें हरी मिर्च, धनिया और मसाले डालें। इसे आटे में भरकर पराठे बनाएं। दही, अचार या चटनी के साथ इन पराठों को गर्मागर्म परोसें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।