Winter Skin Care : ठंड में भी चेहरा दिखेगा खिला-खिला, बस लगा लें ये फेस पैक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Winter Skin Care : ठंड में भी चेहरा दिखेगा खिला-खिला, बस लगा लें ये फेस पैक

Winter Skin Care : ठंड में भी चेहरा दिखेगा खिला-खिला, बस लगा लें ये फेस पैक

pexels cottonbro 8360923

सर्दियों में तेज ठंडी हवाओं के कारण और शरीर में पानी की कमी के कारण स्किन रूखी होने लगती है

pexels boom 12585961

जिस कारण ड्राई स्किन, त्वचा पर पपड़ी, खुजली, रैशेज और झुर्रियों का कारण बन जाती है

face pack

अगर आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो चेहरे पर पके पपीते का फेस पैक लगा सकते हैं

pexels alleksana 4113833

पपीते में मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो स्किन को नमी देने का काम करते हैं

banana face pack

इसके अलावा आप पके केले का भी फेस पैक लगा सकती हैं। केले में नमी से चेहरे की ड्राईनेस कम होती है

pexels akio 1093038

इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, ये स्किन को चमकदार बनाता है

pexels darya greyowl 132130036 12304752

एलोवेरा का फेस पैक भी ठंड में स्किन को ड्राई होने से बचा सकता है

pexels gabby k 7352936

एलोवेरा में एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं। ये नेचुरल तरीके से चेहरे को नमी देने के साथ उसे डिटॉक्सीफाई भी करता है

nvcncvn

इसके अलावा आप बेसन में दही को मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे स्किन मॉइस्चराइज होती है। लेकिन विशेषज्ञ की सलाह कुछ भी ट्राई करने से पहले जरूर लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।