Winter Skin Care: विंटर में अपने रूखे हाथों की ऐसे करें देखभाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Winter Skin Care: विंटर में अपने रूखे हाथों की ऐसे करें देखभाल

hand2

सर्दियों में हाथों की नमी को बनाए रखने के लिए दिन में कई बार अच्छे मॉइस्चराइज़र का उपयोग करें.

hand3

अत्यधिक गर्म पानी से हाथ धोने से त्वचा रूखी हो सकती है. इसलिए ठंडे या गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें.

hand4

सोने से पहले एक अच्छी हैंड क्रीम लगाएं, जिससे हाथों की त्वचा रात भर नर्म और मुलायम रहे.

hand5

सर्दियों में बाहर जाते समय सूती या ऊनी दस्ताने पहनें. जिससे त्वचा को ठंड से बचाया जा सके.

hand6

त्वचा को गहराई से नमी देने के लिए स्किन केयर में विटामिन E ऑयल का इस्तेमाल करें.

hand7

हफ्ते में एक बार हल्के स्क्रब से हाथों की सफाई करें, जिससे डेड स्किन हट सके. क्रीम लगाना न भूलें.

hand8

सर्दियों में भी हाथों पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना न भूलें. खासकर जब आप बाहर जाएं.

water4

भरपूर पानी पिएं, जिससे सही मात्रा में बॉडी हाइड्रेड रहे और स्किन अंदर से हेल्दी रहे.

hand9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।