Winter Skin Care : सर्दियों में फटी एड़ियों से ऐसे पाएं राहत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Winter Skin Care : सर्दियों में फटी एड़ियों से ऐसे पाएं राहत

Winter Skin Care : सर्दियों में फटी एड़ियों से ऐसे पाएं राहत

cracked heels

सर्दियों में एड़ियों का फटना ज्यादा परेशान करता है और मौसम में नमी इसका सबसे बड़ा कारण बनती है

pexels vovkapanda 6213708

दूसरी कई अन्य वजहों से भी एड़ियां सर्दी के मौसम में परेशान करती हैष इसे रिपेयर करने के लिए आप इन घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं

cracked heels61

एड़ियों को फटने से बचाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप इन्हें मॉइस्चराइज करें। साथ ही साफ-सफाई का भी अच्छे से ध्यान रखें

pexels ron lach 8642557

पैरों को साफ रखना बहुत ज्यादा जरूरी है। आप घर पर ही विनेगर, नींबू, बेकिंग सोडा जैसी चीजों से तलवों का पेडिक्योर करें। क्योंकि तलवे अगर साफ रहते हैं तो एड़ियों की स्किन रिपेयर होने लगती है

pexels kseniachernaya 4740524

पैरों को सॉफ्ट बनाने के अलावा स्किन का रिपेयर होना भी जरूरी है। सर्दियों में एड़ियां फट जाती है या उंगलियों में सूजन होने लगती है। इसके लिए गर्म पानी में नमक मिलाएं और तलवों को कुछ देर इसमें रखें

pexels pavel danilyuk 6926036

रात में सोने से पहले फटी एड़ियों पर एलोवेरा जेल लगाएं। ये स्किन को मॉइस्चराइज करने का काम करेगा। इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं

pexels anastasia shuraeva 4765116

फटी एड़ियों की स्किन को ठीक करने के लिए आप नींबू और शहद भी इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद में नेचुरल मॉइस्चराइज होता है और इसके एंटीसेप्टिक गुण भी स्किन को रिपेयर करते हैं

pexels nuta sorokina 8514313

आप फटी एड़ियों का इलाज करने के लिए नमक और सिरका की मदद ले सकते हैं। नमक और सिरके से पपैरों को साफ करने के बाद आलू को एड़ियों पर रगड़ें

pexels cottonbro 4045606

इन टिप्स को अपनाकर आप एड़ियों की केयर कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।