सर्दियों में एड़ियों का फटना ज्यादा परेशान करता है और मौसम में नमी इसका सबसे बड़ा कारण बनती है
दूसरी कई अन्य वजहों से भी एड़ियां सर्दी के मौसम में परेशान करती हैष इसे रिपेयर करने के लिए आप इन घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं
एड़ियों को फटने से बचाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप इन्हें मॉइस्चराइज करें। साथ ही साफ-सफाई का भी अच्छे से ध्यान रखें
पैरों को साफ रखना बहुत ज्यादा जरूरी है। आप घर पर ही विनेगर, नींबू, बेकिंग सोडा जैसी चीजों से तलवों का पेडिक्योर करें। क्योंकि तलवे अगर साफ रहते हैं तो एड़ियों की स्किन रिपेयर होने लगती है
पैरों को सॉफ्ट बनाने के अलावा स्किन का रिपेयर होना भी जरूरी है। सर्दियों में एड़ियां फट जाती है या उंगलियों में सूजन होने लगती है। इसके लिए गर्म पानी में नमक मिलाएं और तलवों को कुछ देर इसमें रखें
रात में सोने से पहले फटी एड़ियों पर एलोवेरा जेल लगाएं। ये स्किन को मॉइस्चराइज करने का काम करेगा। इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं
फटी एड़ियों की स्किन को ठीक करने के लिए आप नींबू और शहद भी इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद में नेचुरल मॉइस्चराइज होता है और इसके एंटीसेप्टिक गुण भी स्किन को रिपेयर करते हैं
आप फटी एड़ियों का इलाज करने के लिए नमक और सिरका की मदद ले सकते हैं। नमक और सिरके से पपैरों को साफ करने के बाद आलू को एड़ियों पर रगड़ें
इन टिप्स को अपनाकर आप एड़ियों की केयर कर सकते हैं