Winter Skin Care : सर्दियों में शीशे जैसी स्किन के लिए शहद में मिलाकर लगाएं ये चीजें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Winter Skin Care : सर्दियों में शीशे जैसी स्किन के लिए शहद में मिलाकर लगाएं ये चीजें

Winter Skin Care : सर्दियों में शीशे जैसी स्किन के लिए शहद में मिलाकर लगाएं ये चीजें

pexels cottonbro 8360923

सर्दियों के आते है स्किन का ड्राई होना आम बात हो जाती है। लेकिन इस कारण चेहरा डल नजर आने लगता है। क्योंकि इससे त्वचा फटने लगती है

pexels adelina gridina 100707161 19541292

इसलिए सर्दियों में स्किन को ड्राईनेस से बचाना काफी जरूरी है। ऐसे में जरूरी है कि आप एक अच्छा स्किन केयर रूटीन अपनाएं

pexels micheile 8140790

स्किन को ड्राई होने से बचाने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें कुछ चीजों को मिलाकर फेस पैक बना सकते हैं, इससे आपकी त्वचा भी ग्लोइंग बनेगी

pexels alex falconer 70591009 8500502

एक बाउल में में हल्की, शहद और दूध लेकर अच्छे से इसे मिक्स कर पेस्ट बना लें। इसे सर्कुलर मोशन में चेहरे पर लगाते हुए मसाज करें। फिर 15-20 मिनट बाद फेस वॉश कर लें

pexels karolina grabowska 4198714

हल्दी में मौजूद एंटीइंफ्लेमेटरीऔर एंटी बैक्टीरियल चेहरे पर ग्लो लगाने के साथ ही दाग-धब्बों को कम करने में मदद करती है। और दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड डेड स्किन सेल्स को कम करने में मददगार है

pexels shkrabaanthony 5589055

शहद में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। दूध में थोड़ शहद मिलाकर इसे चेहरे पर सर्कुलेशन मोशन में लगाएं और 10 मिनट बाद फेस वॉश कर लें

pexels cottonbro 4980532

शहद और दूध दोनों ही स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा ये फेस वॉश स्किन को हाइड्रेट और रंगत में सुधार करने में भी मदद कर सकता है

pexels solodsha 7664389

एलोवेरा में नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो त्वचा को हाइड्रेट और दाग-धब्बों को कम करने में मदद कर सकते हैं

pexels valeriya 1872904

एक चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच शहद मिलाकर एक पेस्ट बनाकर इसे चेहरे पर लगाएं। और फिर 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। शहद स्किन नमी देता है साथ ही मुलायम भी बनाता है

pexels 2997777 8236520Long Lasting Perfume Tips : लंबे समय तक चलेगा परफ्यूम, बस लगाते समय अपनाएं ये ट्रिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।