Winter News : सर्दियों में आप भी हो जाते हैं आलसी? ये है कारण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Winter News : सर्दियों में आप भी हो जाते हैं आलसी? ये है कारण

Winter News: सर्दियों में आप भी हो जाते हैं आलसी? ये है कारण

winters in india

सर्दियों का मौसम आते ही लोग पहले के मुकाबले काफी ज्यादा आलसी हो जाते हैं

pexels aswin r s 1431363056 29437044

इस सवाल का जवाब सब ढूंढते हैं, ऐसे में हम आपको बताने वाले है कि ऐसा क्यों होता है

इसमें दिन छोटे होते हैं और सूरज की रोशनी कम होती है और इसका प्रभाव आपके ऊपर होता है

pexels brayan vail 3227595 19316307

इसका इफेक्ट आपके Interenal Clocks पर होता है जो सेरोटोनिन को प्रभावित करता है

pexels adelina gridina 100707161 19541292

सेरोटोनिन एक तरह का केमिकल होता है ये हमारे ब्रेन में बनता है

pexels cottonbro 8360923

वहीं, सर्दियों के मौसम में इसका लेवल काफी गिर जाता है और ये ही कारण हमारे आलस का कारण बन जाता है

pexels boom 12585961

सर्दियों में बॉडी को काफी एनर्जी की जरूरत होती है और लोग आमतौर पर बाहर कम निकलते हैं

pexels higaleticia 7576636

सर्दियों में आलस के साथ ही इंसान दुखी भी पहले के मुकाबले ज्यादा हो जाता है

pexels ron lach 10453027

इंसान सर्दियों के मौसम में लगभग हर दिन दुखी रहता है, इसके अलावा भी कुछ बदलाव होते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।