सर्दियों का मौसम आते ही सबके घरों में ऊनी कपड़े निकलने लगते हैं
वॉशिंग मशीन में ऊनी कपड़े धोने से उनकी चमक चली जाती है
ऊनी कपड़ों को हाथ से धोना भी एक मुश्किल काम है
हम आपको दो आसान तरीके बताएंगे, जिससे बिना पानी के ऊनी कपड़े साफ हो जाएंगे
सर्दियों के कपड़ों को अच्छे से झाड़कर धूप में फैलाकर रख दें
इससे कपड़ों की नमी और महक चली जाएगी
कपड़ों से बैक्टीरिया हटाने के लिए क्लॉथ सैनिटाइज़र स्प्रे का इस्तेमाल करें
यह सैनिटाइज़र आसानी से बाजार में मिल जाता है
इन तरीकों से बिना पानी के ऊनी कपड़े साफ और चमकदार बन जाएंगे