Winter Dry Skin Tips: सर्दियों में ऐसे रखें ड्राई स्किन का ख्याल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Winter Dry Skin Tips: सर्दियों में ऐसे रखें ड्राई स्किन का ख्याल

Winter Dry Skin Tips: सर्दियों में ऐसे रखें ड्राई स्किन का ख्याल

pexels darya greyowl 132130036 11488810

सर्दी के दिनों में कम पानी पीना, धूप में बैठना, हवाओं का शुष्क हो जाना जैसी वजहों से त्वचा की नमी कम हो जाती है और इस वजह से ड्राइनेस होने लगती है

pexels cottonbro 8360923

वहीं, अगर किसी व्यक्ति का टेक्सचर ही ड्राई होता है, तो उनके लिए सर्दी के दिनों में समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए ड्राई स्किन वालों को अपनी स्किन पर अधिक ध्यान देना होता है

pexels boom 12585961

सर्दियों में ड्राई स्किन काफी खिंची-खिंची दिखाई देती है। ध्यान न दिया जाए तो स्क्रैच तक दिखाई देने लगते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि सर्दी के मौसम में आपको कैसे ध्यान रखना चाहिए

pexels sunny skin 69421600 9496412

ड्राई स्किन में नमी बरकरार रखने के लिए हर हैंडवॉश के बाद मॉश्चराइजर लगाएं। इसके अलावा चेहरे पर टू फिंगर सनस्क्रीन जरूर अप्लाई करें। इससे स्किन डैमेज होने से भी बची रहेगी

pexels cottonbro 5493795

स्किन का टेक्सचर ड्राई है तो नाइट केयर में त्वचा की क्लींजिंग करने के त्वचा को नमी देने वाले प्रोडक्ट का चयन करें या फिर कच्चे दूध में कॉटन भिगोकर इससे चेहरे को साफ करें

pexels yuraforrat 8624947

इसके अलावा हफ्ते में एक बार कच्चे दूध में थोड़ा सा कॉफी पाउडर मिलाकर चेहरे को एक्सफोलिएट करें

pexels charlotte may 5947117

सर्दी के दिनों में अपने टोनर को गुलाब जल से बदल दें। गुलाब जल को अपने चेहरे पर स्प्रे करें। ये टोनर का काम भी करेगा और स्किन में नमी को लॉक करने में भी मदद करेगा

pexels fotios photos 1785864

ड्राई स्किन से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप सर्दी में भी भरपूर पानी पिएं। ये स्किन के साथ सेहत को लिए भी जरूरी है। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट भी रहेगी

pexels higaleticia 7576636

चेहरे की ड्राईनेस दूर करने के लिए हफ्ते में दो बार दो चम्मच दही में चुटकी भर हल्दी, आधा चम्मच बेसन और विटामिन ई का कैप्सूल मिलाकर लगाएं। ऐसा करने से स्किन क्लीयर के साथ मुलायम होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।