सर्दी के दिनों में कम पानी पीना, धूप में बैठना, हवाओं का शुष्क हो जाना जैसी वजहों से त्वचा की नमी कम हो जाती है और इस वजह से ड्राइनेस होने लगती है
वहीं, अगर किसी व्यक्ति का टेक्सचर ही ड्राई होता है, तो उनके लिए सर्दी के दिनों में समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए ड्राई स्किन वालों को अपनी स्किन पर अधिक ध्यान देना होता है
सर्दियों में ड्राई स्किन काफी खिंची-खिंची दिखाई देती है। ध्यान न दिया जाए तो स्क्रैच तक दिखाई देने लगते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि सर्दी के मौसम में आपको कैसे ध्यान रखना चाहिए
ड्राई स्किन में नमी बरकरार रखने के लिए हर हैंडवॉश के बाद मॉश्चराइजर लगाएं। इसके अलावा चेहरे पर टू फिंगर सनस्क्रीन जरूर अप्लाई करें। इससे स्किन डैमेज होने से भी बची रहेगी
स्किन का टेक्सचर ड्राई है तो नाइट केयर में त्वचा की क्लींजिंग करने के त्वचा को नमी देने वाले प्रोडक्ट का चयन करें या फिर कच्चे दूध में कॉटन भिगोकर इससे चेहरे को साफ करें
इसके अलावा हफ्ते में एक बार कच्चे दूध में थोड़ा सा कॉफी पाउडर मिलाकर चेहरे को एक्सफोलिएट करें
सर्दी के दिनों में अपने टोनर को गुलाब जल से बदल दें। गुलाब जल को अपने चेहरे पर स्प्रे करें। ये टोनर का काम भी करेगा और स्किन में नमी को लॉक करने में भी मदद करेगा
ड्राई स्किन से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप सर्दी में भी भरपूर पानी पिएं। ये स्किन के साथ सेहत को लिए भी जरूरी है। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट भी रहेगी
चेहरे की ड्राईनेस दूर करने के लिए हफ्ते में दो बार दो चम्मच दही में चुटकी भर हल्दी, आधा चम्मच बेसन और विटामिन ई का कैप्सूल मिलाकर लगाएं। ऐसा करने से स्किन क्लीयर के साथ मुलायम होगी