मंगलवार के दिन क्यों बाल धोने की है मनाही? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मंगलवार के दिन क्यों बाल धोने की है मनाही?

मंगलवार के दिन क्यों बाल धोने की है मनाही?

pexels cottonbro 3997360

हिंदू धर्म में बाल धोने, नाखून काटने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं

hair wash

माना जाता है कि अगर इन नियमों का पालन नहीं किया गया तो समस्याएं घेर सकती हैं

pexels cottonbro 3993461

नियमों में स्त्रियों का मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बाल धोने पर मनाही है

hair wash3

मान्यता है कि विवाहित स्त्रियां इन दिनों अगर बाल धोती हैं तो उनके पति के जीवन पर बुरा असर पड़ता है

hair wash1

मंगलवार को बाल नहीं धोना चाहिए, इससे सौभाग्य में कमी आती है और मंगल देव भी रुष्ट होते हैं

मान्यताओं के मुताबिक, मंगलवार के दिन लिए गए कर्ज को चुकाने में कई साल लग जाते हैं

SWEET

मंगलवार के दिन दूध से बनी चीजें जैसे कि बर्फी, मिठाई बाहर से खरीदने से बचें क्योंकि इससे मंगल कमजोर हो सकता है

मंगलवार को घर की नींव रखना, भूमि पूजन, निर्माण कार्य आदि कि शुरुआत भी न करें

HANUMAN JI

मंगलवार हनुमान जी का दिन है। इस दिन बजरंगबली को चोला चढ़ाएं, इससे तमाम कष्टों से मुक्ति मिलती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।