आपने देखा होगा आस-पास कई सारे लोगों को पैरों में काला धागा पहने हुए. क्या आप जानते हैं कि काला धागा क्यों पहनते हैं?
ज्योतिष शास्त्र में काला धागा पहनने की वजह बताई गई है. जानें इसके बारे में
काला धागा पहनने से शनि दोष से छुटकारा मिलता है और आस पास से नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करता है
काला धागा आपको बुरी नजर से भी बचाता है. साथ ही आपकी आर्थिक परेशानियों को भी खत्म करती है.
हमेशा मंगलवार और शनिवार को काला धागा पहनना चाहिए. इसके सुबह और शाम के समय पूजा के वक्त धारण करें
काला धागे को बदलने के लिए खास नियम है. इसको आपको हर वक्त बदलना चाहिए.
काला धागा उतार ते समय आप धागे को नदी में प्रवाहित कर दें या फिर आप धागे को मंदिर में भी रख सकते हैं.