White Sauce Pasta Recipe: 15 मिनट में तैयार करें Tasty White Sauce Pasta - Punjab Kesari
Girl in a jacket

White Sauce Pasta Recipe: 15 मिनट में तैयार करें Tasty White Sauce Pasta

White Sauce Pasta Recipe: सिर्फ 15 मिनट में बनाएं स्वादिष्ट व्हाइट सॉस पास्ता।

White Sauce Pasta

सबसे पहले 1 कप पास्ता (penne, fusilli या spaghetti) को पानी में डालकर उबालें। पानी में थोड़ा सा नमक और 1-2 चमच तेल डालें। पास्ता को पैकेट निर्देश के अनुसार उबालकर छान लें

White Sauce Pasta

सॉस के लिए सामग्री तैयार करें: 1/4 कप मक्खन, 1 चमच मैदा (आटा), 1 कप दूध, 1/2 कप क्रीम, 1/4 कप कद्दूकस किया हुआ पार्मेज़ान या चेडर चीज़, 1/2 टीस्पून काली मिर्च, नमक और 1/2 टीस्पून लहसुन का पेस्ट तैयार करें

dd5db11b2e655e8afb9d6169a7e19bf4

अब इसमें 1 चमच मैदा डालें और अच्छे से मिला कर 1-2 मिनट के लिए भूनें, ताकि मैदा कच्चा न रहे

White Sauce Pasta

मैदा अच्छे से भून जाने के बाद उसमें धीरे-धीरे 1 कप दूध डालें। लगातार हिलाते रहें ताकि गुठलियां न बने

White Sauce Pasta

अब इसमें 1/2 कप क्रीम डालें और सॉस को अच्छे से मिक्स करें। सॉस को गाढ़ा होने तक पकने दें

White Sauce Pasta

सॉस में 1/4 कप कद्दूकस किया हुआ चीज़, नमक और काली मिर्च डालें। अच्छी तरह से मिक्स करें और 2-3 मिनट तक पकने दें

White Sauce Pasta

अब उबला हुआ पास्ता सॉस में डालें और अच्छे से मिला लें

White Sauce Pasta

तैयार वाइट सॉस पास्ता को प्लेट में निकालें और ऊपर से कुछ और चीज़ छिड़ककर गरम-गरम सर्व करें। आप इसमें ताजे हरी धनिया के पत्ते भी डाल सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।