कहां पर सबसे पहले बनाई गई दिवाली के मौके पर पसंद की जाने वाली 'सोन पापड़ी' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कहां पर सबसे पहले बनाई गई दिवाली के मौके पर पसंद की जाने वाली ‘सोन पापड़ी’

59f624843544ee270c1bf0faacda9d44

दिवाली का त्योहार आते ही सोन पापड़ी का नाम जरुर लिया जाता है

3e3cd620820db44d993a5243b6668118

इस मिठाई का एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है

aa5385f0339beaaefe50cc753ee25ab4

वहीं, सोशल मीडिया पर भी इस मिठाई को लेकर तरह-तरह के मीम्स वायरल होते रहे हैं

27adc5114194aee4a14ae6748e352e71

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोनपापड़ी कहां से आई है

e977e633b14abeaaf012b9a07a6edc68

कुछ लोग इसे महाराष्ट्र और कुछ लोग इसे राजस्थान का बताते हैं

6f43a5a2ccbdfcd88dd5a54c96912aba

वहीं, इस मिठाई की तुलना तुर्की की एक मिठाई पिशमानी से भी की जाती है

bba1fc3e97c31507cc292594437a0e98

कहा जाता है कि दोनों में ही हल्की परतों वाली मिठास पाई जाती है

ddb2b6e487e2008d1284045e55d3c973

जहां पिशमानी को मक्खन और चीनी के साथ बारीक धागों के रूप में बनाया जाता है. तो वहीं, न पापड़ी बेसन, चीनी और घी से बनाई जाती है

3e3cd620820db44d993a5243b6668118 1

बता दें कि महाराष्ट्र खास कर पश्चिमी महाराष्ट्र से सोन पापड़ी की शुरुआत मानी जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।