अगर धरती से इंसान गायब हो जाए तो पृथ्वी पर प्रलय आने में एक महीना भर नहीं लगेगा
यहां तक की कुछ समय में अन्य जीव-जंतुओं का भी अस्तित्व खत्म हो जाएगा
क्योंकि इंसान के अस्तित्व के लिए धरती जितनी जरूरी है, उतना ही धरती के लिए इंसान जरूरी है
ये जानकारी अमेरिका की आईओवा यूनिवर्सिटी के अर्बन डिजाइन और रीजनल प्लानिंग के प्रोफेसर ने दी है
उन्होंने बताया कि अगर इंसान के धरती से गायब होते ही सारे फैक्ट्री-कारखाने आदि सब कुछ बंद हो जाएंगे
इससे पूरी धरती पर सन्नाटा छा जाएगा
इसके अलावा प्रत्येक जगह अंधेरा छा जाएगा क्योंकि न तो बिजली होगी और न ही कोई उसका इस्तेमाल करने वाला
लेकिन इंसान के गायब होने से वायु प्रदूषण खत्म हो जाएगा जिससे हवा शुद्ध हो जाएगी