Vitamin D के लिए किस समय धूप लेना है सही? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Vitamin D के लिए किस समय धूप लेना है सही?

Vitamin D के लिए किस समय धूप लेना है सही?

pexels cottonbro 4921131

सूरज की रोशनी शरीर के लिए उतनी ही जरूरी है जितना कि खाना और पानी। सूर्य की रोशनी विटामिन D का मुख्य सोर्स है

pexels pavel danilyuk 7406066

विटामिन D हमारे शरीर के लिए काफी महत्वपूर्ण है। रोजाना थोड़ी देर धूप सेंकने से आप कई स्वास्थ्य समस्याओं से बच सकते हैं

pexels alex sever 89807754 9829819

लेकिन जब धूप लेने के बात आती है तो कई लोगों को इसे लेने का सही समय का अंदाजा नहीं होता है। तो बता दें कि मौसम के मुताबिक धूप सेंकने का अलग-अलग समय होता है

pexels webbshow 2406449

सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक धूप सेंक सकते हैं। जिन लोगों के छत पर या बालकनी में धूप नहीं आती है, उन्हें पार्क या किसी खुले मैदान में जाकर धूप लेना चाहिए

pexels fabien burgue 1052232 2178931

गर्मियों के मौसम में 7 से 8 बजे का समय सबसे सही होता है क्योंकि इस सूरज का तापमान बहुत कम होता है

pexels stijn dijkstra 1306815 2583854

नवजात बच्चों को सूरज उगने के बाद और डूबने से पहले 20-25 मिनट धूप में आप बैठा सकते हैं

pexels barna morvai 504241176 29068570

सूरज की रोशनी हमारे शरीर में हैप्पी हार्मोन्स रिलीज करवाते हैं, जिस वजह से स्ट्रेस कम होता है

pexels roman odintsov 11760484

सुबह के समय सूरज की रोशनी लेने से आपका Circadian Rhythm यानी आपके सोने और जागने की साइकिल बेहतर हो सकती है

pexels barna morvai 504241176 29068570

सूरज से आने वाली यूवी किरणों में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।