क्या है स्किन हाइड्रेशन और मॉइस्चराइजिंग के बीच अंतर? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या है स्किन हाइड्रेशन और मॉइस्चराइजिंग के बीच अंतर?

क्या है स्किन हाइड्रेशन और मॉइस्चराइजिंग के बीच अंतर?

pexels ahmed akeri 801514718 24735917

स्किन को हेल्दी रखने के लिए लोग ब्यूटी प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खे सब अपनाते हैं। लोग स्किन की कमी को बरकरार रखने के लिए मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं

pexels boom 12585835

लेकिन आज के समय में मार्केट में ऐसे भी प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, जो स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ ही हाइड्रेट रखने का भी दावा करते हैं। लेकिन काफी कम लोग इनके बीच में अंतर जानते हैं। ऐसे में जान लीजिए कि ये दोनों काम कैसे करते हैं

pexels cottonbro 6567969

हाइड्रेशन यानी पानी की कमी को पूरा करना। ये शरीर के साथ ही स्किन के लिए भी जरूरी होता है। इसलिए शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए भरपूर मात्रा में पानी पीने और पानी से युक्त फूड्स खाने के लिए कहा जाता है

pexels ekrulila 27467720

शरीर हाइड्रेट न होने पर सेहत से जुड़ी गंभीर समस्या भी हो सकती है। स्किन हाइड्रेट रखने के साथ ही चेहरे को धोना भी जरूरी हो जाता है

pexels moose photos 170195 1586999

एक रिपोर्ट के मुताबकि, हाइड्रेटर ग्लिसरीन या हाइलूरोनिक एसिड जैसे ह्यूमेक्टेंट नाम के तत्व वातावरण या आपकी स्किन से पानी को अब्सॉर्ब त्वचा पर अपनी जगह पर बनाए रखते हैं इससे स्किन हेल्दी रहती है और ग्लोइंग दिखथी है

pexels darina belonogova 7208722

मॉइस्चराइजर तेल बेस्ड इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जो त्वचा की सतह पर एक सील बनाने का काम करते हैं ये पानी को बाहर निकलने से रोकता है। जिसके कारण स्किन में नमी बरकरार रहती है और ड्राइनेस कम होती है

pexels cottonbro 6635922

चेहरे पर नमी बनी रहने के लिए स्किन के लिए हाइड्रेशन जरूरी है। इसलिए भरपूर मात्रा में पानी पिएं और पर्याप्त पानी वाले फूड्स का सेवन करें

pexels nana 307954832 20811446

प्रत्येक प्रोडक्ट्स पर इसे इंग्रीडिएंट्स जरूर लिखे होते हैं ऐसे में आप उन्हें पड़ने के बाद अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके लिए कौन-सा प्रोडक्ट्स सही है. वहीं आप किसी स्किन के डॉक्टर से इस बारे में सलाह ले सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।