Winter Special : सर्दियों में धूप लेने के लिए कौन सा समय है बेहतर? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Winter Special : सर्दियों में धूप लेने के लिए कौन सा समय है बेहतर?

विटामिन डी के लिए सर्दियों में धूप कब लें?

pexels cottonbro 4921131

सनलाइट से एक व्यक्ति को विटामिन डी मिलता है। ये हमारी हड्डियों की मजबूती के लिए जरूरी है

pexels felipe borges 964530 2597205

विटामिन डी की कमी से एक व्यक्ति को थकान, शरीर में दुखन, जोड़ों में दर्द की समस्या रहती है

pexels amin mlk 152148114 29544709

विटामिन डी की कमी के कारण हड्डियां कमजोर होती है, जिससे फ्रैक्चर होने के चांस बढ़ जाते हैं

pexels olly 800323

कई लोग विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए इसके टैबलेट को सप्लीमेंट के तौर पर लेते हैं

pexels subhash 3409602 29565069

लेकिन विटामिन डी की कमी को पूरा करना का नेचुरल तरीका है कि आप सूरज की रोशनी में बैठ जाएं

pexels pixabay 206395

लेकिन अब सवाल है कि सूरज की रोशनी लेना का बेस्ट टाइम क्या है

pexels minan1398 1248936

भारत के उत्तरी हिस्सों में सुबह 8 से 11 का समय सनलाइट लेने के लिए ठीक रहता है

pexels uiliamnornberg 28988775

आपको बस 15 मिनट सनलाइट में बैठना है, सनलाइट में बैठें तो स्लीवलेस और शॉर्ट पहन कर बैठें

pexels pixabay 70365

ऐसा इसलिए ताकि आपका शरीर ज्यादा से ज्यादा सनलाइट के टच में आ सके और आपको फायदा मिले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।