Wedding Season Saree Look: वेडिंग सीजन में ट्राई करें ये हैंडलूम साड़ियां, मिलेगा शाही लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Wedding Season Saree Look: वेडिंग सीजन में ट्राई करें ये हैंडलूम साड़ियां, मिलेगा शाही लुक

Wedding Season Saree Look: वेडिंग सीजन में ट्राई करें ये हैंडलूम साड़ियां, मिलेगा शाही लुक

hdfhg

घर में शादी हो और लड़कियां सबसे अलग दिखने की कोशिश न करें, ऐसा हो सकता है क्या? नहीं ना

chanderi sarees

इसलिए हम आपके लिए कुछ हैंडलूम साड़ियां लेकर आए हैं, जिन्हें आप पहन कर सबसे अलग दिख सकती हैं

fhdhdfh

ये साड़ियां सिर्फ आपके लुक में चार चांद ही नहीं लगाएगी बल्कि आपको शाही लुक देने में भी मदद करेगी

Kanjivaram Saree

चमकदार धागो से बनी कांजीवरम साड़ी बहुत खूबसूरत होती हैं और खास मौको पर शाही लुक देने का काम करेगी। आप इसके साथ टेम्पल ज्वेलरी कैरी कर सकते हैं

actress wearing banarasi saree

बनारसी साड़ियां हमेशा महिलाओं की फेवरेट लिस्ट में रही हैं। वेडिंग सीजन में आप इसे जरूर ट्राई करें। शादि में आपको ये रॉयल लुक देगी

Patan Patola Saree

वेडिंग सीजन में आप अपने वार्डरोब में पाटन पटोला साड़ी भी एड कर सकती हैं। गुजरात की शान ये साड़ी इसलिए खास होती है, क्योंकि इसपर इस तरह से पैटर्न बुने जाते हैं कि ये दोनों तरफ से पहनी जा सकती है

chanderi saree

चंदेरी साड़ी को भी वेडिंग सीजन में आप ट्राई कर सकती हैं। इसके खास होने के पीछे वजह है कि ये बनारसी लगती है और काफी रिच लुक देती है तो वहीं पहनने में इसका फैब्रिक काफी हल्का होता है

bandhej saree

शादियों का सीजन में बंधेज साड़ी तो महिलाओं की पसंदीदा होती है। आप इसे प्री-वेडिंग फंक्शन में भी इसे ट्राई किया जा सकता है

आप इन साड़ी में से कुछ भी ट्राई कर सकती हैं और सबसे अलग दिख सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।