आप सोनम जैसा ऐसा फुल स्लीव अनारकली सूट पहन सकती हैं। ये एक रॉयल लुक देगा
ऐसे अनारकली सूट के साथ आप हैवी इयररिंग्स स्टाइल कर सकती हैं
ऐसा अनारकली सूट शादी में पहनने के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है
सोनम कपूर का ये वाइट अनारकली सूट दिखने में एक खूबसूरत लुक दे रहा है
आप इस तरह का सूट स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको एक बहुत सुन्दर घेर भी देगा
सोनम का इस तरह का अनारकली सूट ब्राइड्समेड के लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है
इस सूट के लाइट पस्टेल कलर इसको और भी सुन्दर लुक दे रहे हैं। आप इस लुक के साथ कुंदन की ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं
आप शादी में ऐसा हाई नेक रेड अनारकली सूट वियर कर सकती हैं
ये यूनिक सूट आपको एक आइकोनिक लुक देगा
Sara Tendulkar Outfits: सारा से लें Ethnic Outfit Inspiration और पाएं एक संस्कारी लुक