घर में उगाना चाहते हैं चिया सीड्स ? आसान है तरीका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

घर में उगाना चाहते हैं चिया सीड्स ? आसान है तरीका

घर में उगाना चाहते हैं चिया सीड्स ? आसान है तरीका

chia seeds3

चिया सीड्स सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में अगर आप इसे घर में उगाना चाहते हैं तो ये करना काफी आसान है

chia seeds7

चिया सीड्स को गमले में उगाा काफी आसानन है इसकी ज्यादा देखभाल भी करने की जरूरत नहीं होती है

chia seeds1

एक गहरे गमले का चयन करें। इसमें थोड़ी सी मिट्टी डाल दें और फिर उसके ऊपर चिया सिड्स को डालें

chia seeds11

हल्की, रेतीली और अच्छी जल निकाली वाली मिट्टी का चुनाव करें

chia seeds2

मिट्टी में जैविक खाद मिलाने से पौधे को पोषण मिलेगा, बीजों को मिट्टी में दबने की जरूत नहीं है

chia seeds5

कुछ समय तक गमले को ढक दें, ताकि बीज अच्छे से अंकुरित हो जाए

chia seeds4

बीजों के ऊपर हल्की सिंचाई करें ताकि मिट्टी गीली रहें। लेकिन अधिक पानी से बचें

chia seeds9

गमले को ऐसी जगह पर रखें जहां 4-6 घंटी की धूप मिल सके

chia seeds10

चिया पौधे जल्दी बढ़ते हैं लेकिन ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है

chia seeds8

7 से 8 दिन में पौधे से पत्तियां आनी शुरू हो जाती है और 15 दिन में चिया सीड्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।