चिया सीड्स सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में अगर आप इसे घर में उगाना चाहते हैं तो ये करना काफी आसान है
चिया सीड्स को गमले में उगाा काफी आसानन है इसकी ज्यादा देखभाल भी करने की जरूरत नहीं होती है
एक गहरे गमले का चयन करें। इसमें थोड़ी सी मिट्टी डाल दें और फिर उसके ऊपर चिया सिड्स को डालें
हल्की, रेतीली और अच्छी जल निकाली वाली मिट्टी का चुनाव करें
मिट्टी में जैविक खाद मिलाने से पौधे को पोषण मिलेगा, बीजों को मिट्टी में दबने की जरूत नहीं है
कुछ समय तक गमले को ढक दें, ताकि बीज अच्छे से अंकुरित हो जाए
बीजों के ऊपर हल्की सिंचाई करें ताकि मिट्टी गीली रहें। लेकिन अधिक पानी से बचें
गमले को ऐसी जगह पर रखें जहां 4-6 घंटी की धूप मिल सके
चिया पौधे जल्दी बढ़ते हैं लेकिन ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है
7 से 8 दिन में पौधे से पत्तियां आनी शुरू हो जाती है और 15 दिन में चिया सीड्स