Ven Pongal Recipe : ऐसे बनाएंगे वेज पोंगल तो घर का हर सदस्य करेगा तारीफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ven Pongal Recipe : ऐसे बनाएंगे वेज पोंगल तो घर का हर सदस्य करेगा तारीफ

Ven Pongal Recipe : ऐसे बनाएंगे वेज पोंगल तो घर का हर सदस्य करेगा तारीफ

ven pongal2

साउथ इंडियन खाना, नॉर्थ इंडिया में भी काफी पसंद किया जाता है। इसमें डोसा, वड़ा और इडली जैसे फूड्स काफी फेमस है

ven pongal3

लेकिन आज हम आपको दक्षिण भारत की सबसे फेमस डिश वेन पोंगल की रेसिपी के बारे में बताने वाले हैं

Ven pongal 10

वेन पोंगल को आप सांबर या चटनी के साथ खा सकते हैं। चलिए अब इसकी रेसिपी जानते हैं

Ven pongal 8

वेन पोंगल बनाने के लिए चावल, मूंग दाल, जीरा, काली मिर्च, अदरक, काजू, हरी मिर्च, घी, हींग, करी पत्ते और नमक चाहिए

ven pongal

सभी इंग्रिडियन्स को एक जगह रखने के बाद सबसे पहले कढ़ाई में मूंग दाल और चावल को हल्का सुनहरा रंग न आ जाने तक हल्का भूनें

Ven pongal 7

फिर इसमें 3 कप पानी और नमक डालकर उबालने के लिए रखें। दाल और चावल पकने तक उबालें

ven pongal1

इसके बाद आप घी गरम करें। फिर जीरा, काली मिर्च, अदरक, हरी मिर्च, काजू, हिंग और करी पत्ते डालकर तड़का लगाएं

Ven pongal 6

फिर उबले हुए चावल और दाल को तड़के में डालकर अच्छे से मिला लें

Ven pongal 5

इसे 2 से 3 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दें और फिर गरमा गरम वेन पोंगल को सर्व करें। ये साउथ इंडियन डिश सभी को पसंद आए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।