Valentine’s Day 2025: 7 से 14 तक, जानें वैलेंटाइन वीक में कब है कौन सा दिन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Valentine’s Day 2025: 7 से 14 तक, जानें वैलेंटाइन वीक में कब है कौन सा दिन

Valentine’s Day 2025: 7-14 फरवरी तक जानें कौन सा दिन किसके लिए

v day

वैलेंटाइन डे, जिसे प्यार का दिन भी कहा जाता है।यह खास दिन हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी को रोज़ डे से शुरू होकर 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे तक चलता है

rose day

7 फरवरी (रोज़ डे): इस दिन लोग अपने पार्टनर को लाल गुलाब देते हैं

propose day

8 फरवरी (प्रपोज़ डे): इस दिन आप किसी खास इंसान को अपने दिल की बात कह सकते हैं

Chocolate DayChocolate Day

9 फरवरी (चॉकलेट डे): इस दिन लोग अपने पार्टनर को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं

teddy day

10 फरवरी (टेडी डे): वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन टेडी डे मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने पार्टनर को टेडी गिफ्ट करते हैं

Promise Day

11 फरवरी (प्रॉमिस डे): इस दिन कपल एक दूसरे से खास वादे करते हैं

hug day

12 फरवरी (हग डे): इस दिन कपल एक दूसरे को गले लगाकर अपना प्यार जाहिर करते हैं

forehead kiss 1

13 फरवरी (किस डे): इस दिन लोग अपने पार्टनर को प्यारी सी किस करके अपना प्यार व्यक्त करते हैं

valentines day date

14 फरवरी (वैलेंटाइन्स डे): यह वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन होता है। इस दिन लोग अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाते हैं और इस दिन को यादगार बनाते हैं

temples india rTemples in India: इन मंदिरों में पूरी होती हैं प्रेमी जोड़ों की मनोकमानाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।