Vada Sambhar Recipe: क्रिसमस पर बच्चों के लिए बनाएं वड़ा सांभर, जानें रेसिपी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Vada Sambhar Recipe: क्रिसमस पर बच्चों के लिए बनाएं वड़ा सांभर, जानें रेसिपी

Vada Sambhar Recipe: बच्चों के लिए क्रिसमस पर बनाएं खास वड़ा सांभर, रेसिपी जानें…

vada sambhar 7

वड़ा बनाने की रेसिपी: उड़द दाल और चना दाल को 4-5 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें

vada sambhar 2

भिगोई हुई दाल को मिक्सी में अच्छे से पीसकर एक चिकना बैटर तैयार करें। इसमें थोड़ा सा पानी डालें

vada sambhar 4

पीसे हुए बैटर में कटा हुआ हरा धनिया, हरी मिर्च, कसा हुआ अदरक, कड़ी पत्ता, और नमक डालकर अच्छे से मिला लें

vada sambhar 9

बैटर से छोटे-छोटे गोले बना लें और इन गोलों को अपने अंगूठे से बीच में छेद करके वड़ा का आकार दें

vada sambhar 8

गहरे तले वाले पैन में तेल गर्म करें और उसमें वड़े डालकर सुनहरे और कुरकुरे होने तक तलें। फिर निकालकर टिशू पेपर पर रखें

vada sambhar

सांभर बनाने की रेसिपी: गाजर, आलू, टमाटर, और शिमला मिर्च को छोटे टुकड़ों में काटकर उबालें

vada sambhar 6

एक पैन में तेल गर्म करें, उसमें राई, हिंग, सौंफ, और कड़ी पत्ता डालकर तड़का लगाएं। फिर उबली हुई सब्जियां डालकर अच्छे से भूनें

vada sambhar 5

अब इसमें सांभर मसाला और नमक डालें, और पानी डालकर उबालें। थोड़ी देर उबालने के बाद दाल (तुअर दाल) और टमाटर का पेस्ट डालकर 10-15 मिनट तक पकने दें

vada sambhar 3

जब सांभर अच्छे से गाढ़ा हो जाए, तो उसे स्वाद अनुसार ताजे धनिये से सजाकर वड़े के साथ परोसें

ahsah channaक्रिसमस की छुट्टियों में देखें Ahsaas Channa की 7 Web Series

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।