साड़ी पहनना तो काफी लोगों को पसंद होता है
लेकिन काफी बार ऐसा होता है कि ब्लाउज टाइट होने लगता है
ऐसे में आप इन हैक्स की मदद से इसे ठीक कर सकते हैं
आप चूड़ी का इस्तेमाल करके ब्लाउज़ की डोरी से इसे बांध सकते हैं
ब्लाउज के हूक को निकालकर उसकी जगह पर आप डोरी लगवा सकते हैं
इसके अलावा, आप ब्लाउज़ के बैक पर काम करवा सकते हैं
बटन वाले ब्लाउज़ को फिट करने के लिए अपने हिसाब से फैब्रिक को मोड़कर अंदर की तरफ पिन से सेट करें
ब्लाउज में फ्रंट में ओपन डिजाइन है तो सूई-धागा से फिक्स करें