यूपी में अगर आप घूमने जा रहे हैं, तो वहां के खाने का स्वाद चखना बहुत जरूरी है
ऐसे में चलिए वहां की कुछ फेमस डिश के बारे में जानते हैं, जो आपको जरूर चखनी चाहिए
यूपी का आलू दम काफी फेमस है। वहां जाएं तो ये जरूर ट्राई करें
लखनवी कबाब और गलावटी कबाब भी आपको यूपी का जरूर ट्राई करना चाहिए
बनारसी कचौड़ी, सब्जी और बनारसी टमाटर चाट जैसी यूपी में मिलती है वैसी पूरे भारत में नहीं
वहीं मीठे में यूपी का मालपुआ और कुल्फी-फालूदा भी यहां का बहुत फेमस है
इसके अलावा यूप की आलू-टिक्की और चटनी भी बहुत फेमस है
इसके अलावा बनारस की मशहूर ठंडाई दूध, बादाम, केसर और समोसा भी काफी फेमस है