Types Of Khichdi: स्वस्थ पाचन तंत्र के लिए बनाएं ये 7 तरह की खिचड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Types of Khichdi: स्वस्थ पाचन तंत्र के लिए बनाएं ये 7 तरह की खिचड़ी

Types of Khichdi: स्वस्थ पाचन के लिए 7 प्रकार की खिचड़ी की रेसिपी…

vegetable khichdi 5

अच्छे पाचन तंत्र के लिए खिचड़ी एक आसान और स्वादिष्ठ विकल्प है। यहां 7 तरह की खिचड़ी के बारे में बताया गया है जो आप घर पर बना सकते हैं

Moong Dal Khichdi

मूंग दाल खिचड़ी

पीली मूंग दाल और चावल से बनी मूंग दाल खिचड़ी पेट के लिए हल्की होती है। इसमें मिलने वाला प्रोटीन सेहत के लिए अच्छा होता है

Vegetable Khichdi 2f

वेजीटेबल खिचड़ी

गाजर, मटर, बीन्स और फूलगोभी डालकर वेजीटेबल खिचड़ी न केवल स्वाद को बढ़ाता है, बल्कि इसमें मौजूद सब्जियां शरीर में फाइबर और विटामिन की कमी भी पूरी करती हैं

bajra khichdi

बाजरे की खिचड़ी

बाजरे की खिचड़ी ग्लूटेन-फ्री होती है। बाजरे से बनी यह खिचड़ी फाइबर से भरपूर होती है, जो पाचन के लिए बहुत बढ़िया है और शरीर को स्वस्थ रखती है

Masala Porridge

दलिया की खिचड़ी

दलिया की खिचड़ी पचाने में आसान होती है। इसमें विटामिन बी6, आयरन, फाइबर और कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं

palak khichdi

पालक खिचड़ी

पालक में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, ये पाचन में मदद करता है। इसमें आयरन की भी भरपूर मात्रा होती है, जो पेट को स्वस्थ रखती है

Brown Rice Khichdi

ब्राउन राइस खिचड़ी

ब्राउन राइस खिचड़ी फाइबर से भरपूर डिश है। ये पाचन के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है

Quinoa Khichdi

क्विनोआ खिचड़ी

क्विनोआ प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है। ये खिचड़ी पाचाने में भी आसान होती है

protein rich foodsProtein Rich Food: प्रोटीन की कमी पूरी कर देंगे ये 8 शाकाहारी फूड आइटम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।