Types Of Biryani: लखनऊ से लेकर हैदराबाद तक ये हैं भारत की फेमस बिरयानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Types of Biryani: लखनऊ से लेकर हैदराबाद तक ये हैं भारत की फेमस बिरयानी

Types of Biryani: जानें भारत के विभिन्न हिस्सों की मशहूर बिरयानी…

biryanni

बिरयानी भारत में पसंदीदा डिश में से एक है। इसके दीवाने देश के हर कोने में हैं। बिरयानी के शौकीनों के लिए यहां देश की 8 सबसे लोकप्रिय बिरयानी के बारे में बताया गया है

Lucknowi Biryani

लखनवी बिरयानी (उत्तर प्रदेश)

इसे अवधी बिरयानी के नाम से जाना जाता है और हल्के खुशबूदार मसालों के साथ यह बिरयानी लखनऊ की शान है

Malabar Biryani

मालाबार बिरयानी (केरल)

मालाबार बिरयानी को बनाने के लिए छोटे दाने वाले चावल, घी और नारियल और हल्के मसालों का इस्तेमाल किया जाता है। इस बिरयानी में अक्सर झींगा मछली या चिकन का इस्तेमाल किया जाता है

Hyderabadi Biryani

हैदराबादी बिरयानी (तेलंगाना)

अपने खुशबूदार स्वाद के लिए मशहूर हैदराबादी बिरयानी बासमती चावल, मैरीनेट किए गए मीट और चटपटे मसालों के साथ तैयार की जाती है

kolkata biryani

कोलकाता बिरयानी (पश्चिम बंगाल)

कोलकाता की इस बिरयानी का स्वाद हल्का मीठा होता है। इसमें आलू भी डाला जाता है

Bhatkali Biryani

भटकली बिरयानी (कर्नाटक)

कर्नाटक के भटकल शहर की इस मशहूर बिरयानी में चावल और मीट को चटपटे मसालों के साथ पकाया जाता है

Dindigul Biryani

डिंडीगुल बिरयानी (तमिलनाडु)

डिंडीगुल की यह बिरयानी सीरागा सांबा चावल से बनाई जाती है। दही और नींबू के रस के साथ स्वाद को बढ़ाया जाता है

Kashmiri Biryani

कश्मीरी बिरयानी (जम्मू और कश्मीर)

कश्मीरी बिरयानी को केसर और सूखे मेवों के साथ तैयार किया जाता है। इसे दही और मसालों में पकाए चिकन के साथ बनाया जाता है

Bombay Biryani

बॉम्बे बिरयानी (महाराष्ट्र)

महाराष्ट्र की बॉम्बे बिरयानी में आलू, केवड़ा और सूखे मेवों का इस्तेमाल किया जाता है। यह हल्के मीठे और मसालेदार स्वाद का मिश्रण होती है

egg recipeHealthy Egg Recipes: इन 8 हेल्दी तरीकों से डाइट में शामिल करें अंडा, सर्दियों में रहेंगे गर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।