वृंदावन के प्रेमानंद महाराज को सभी जानते हैं, उनके भजन और सत्संग में लोग दूर-दूराज से आते हैं
प्रेमानंद महाराज आज के समय के प्रसिद्ध संत हैं, इनके प्रवचन सुनने के लिए बुजुर्गों के साथ-साथ युवा और बच्चों भी जाते हैं
भक्त अपनी तरह-तरह की परेशानियों के साथ महाराज जी के पास पहुंचते हैं
भक्त अक्सर यह सवाल करते हैं कि बहुत मेहनत करने के बावजूद उनके घर में आर्थिक दिक्कत क्यों रहती है
प्रेमानंद महाराज का कहना है कि जीवन में कड़ी मेहनत और अच्छे कर्मों से ही इंसान को धन, कीर्ति और यश मिलता है
महाराज जी के अनुसार, आस्तिक व्यक्ति को हमेशा प्रभु का नाम जापना चाहिए, क्योंकि प्रभु की कृपा से घर में सुख, संपत्ति और वैभव आता है
जब भी मंदिर जाएं, तो खाली हाथ न जाएं; श्रद्धा भाव से कुछ न कुछ लेकर जाएं। इससे भगवान खुश होते हैं
प्रेमानंद महाराज का मानना है कि घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती, यदि श्रद्धा से पूजा की जाए
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि गरीबी, जरूरतमंदों और बुजुर्गों की सेवा करना परम धर्म है, जिससे भगवान खुश होते हैं और जीवन में तरक्की आती है