बॉलीवुड डिवा तृप्ति डिमरी अपने फैशन सेंस की वजह से हमेशा ही फैंस के बीच चर्चाओं में रहती हैं। एक्ट्रेस का साड़ी कलेक्शन भी काफी अच्छा है। अगर आप भी अपने साड़ी लुक में चार चांद लगाना चाहती हैं तो तृप्ति से साड़ी स्टाइलिंग टिप्स जुरुर लें
तृप्ति ने इस फोटो में रेट्रो साड़ी लुक कैरी किया है, अगर आप भी कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो ये लुक पर्फेक्ट है
नेट की साड़ी पसंद है तो एक्ट्रेस जैसी ये व्हाइट साड़ी पहने, ये आपको ग्रेसफूल दिखाने में मदद करेगी
तृप्ति की ये रेड साड़ी आपको काफी ग्लैमरस लुक देगी
लुक को सिंपल रखना चाहती हैं तो तृप्ति जैसे बेबी पिंक कलर की लाइटवेट साड़ी स्टाइल करें
ब्लैक सबका फेवरेट कलर होता है, तृप्ति डिमरी जैसी इस ब्लैक साड़ी में आपका लुक और निखर कर दिखेगा
कॉर्सेट ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस की ये साड़ी आप पर भी खूब जचेगी
फंक्शन के लिए तृप्ति जैसी पर्पल सिल्क सारी पर्फेक्ट है
Javed Akhtar Poetry: जावेद अख़्तर के पिटारे से 8 चुनिंदा शेर