सर्दियों में फैशनेबल दिखने के लिए अगर आप ट्रेंडी स्वेटर की तलाश में हैं तो यहां से कुछ आडिया ले सकते हैं
अगर ओवरसाइज्ड कपड़े पसंद करती हैं तो ऐसा लूज स्वेटर स्टाइल करें इसके साथ फिटेज जीन्स पेयर करें
ओवरसाइज्ड ब्लॉक्स वाला स्वेटर भी ट्राई कर सकती हैं, ये काफी स्टाइलिश लगता है
एक क्यूट पिंक स्वेटर भी अच्छा ऑप्शन है
फ्रंट ओपन कार्डिगन भी काफी कंफर्टेबल आउटफिट होता है। ये दिखने में भी अच्छा लगता है
कुछ हो न हो लेकिन व्हाइट कलर का स्वेटर जरुर रखें। ये कभी भी काम आपके आ सकता है
स्टाइलिश लुक पसंद करती हैं तो ऐसा क्रॉप स्वेटर स्टाइल कर सकती हैं
वी-नेक वाला ऐसा लूज स्वेटर भी काफी गर्म और आरामदायक रहेगा
क्यूट और पूकी लुक के लिए ऐसा गर्ली स्वेटर पहनें
Punjabi Suits: लोहड़ी पर लगेंगी प्रॉपर पटोला, स्टाइल करें ये पंजाबी सूट