परफेक्ट एथनिक लुक के लिए आप ये खूबसूरत झुमके स्टाइल कर सकती हैं
गोल्ड नग वाले चमकीले झुमके आपके आउटफिट के साथ अच्छे लगेंगे
चांदबालियां आपके लुक को और ट्रेडिशनल टच देंगी
ऑक्सीडाइज्ड झुमके डांडिया और गरबा दोनों के कपड़ों के साथ अच्छे लगते हैं
अगर आपका कोई झुमका आपके आउटफिट से मैच नहीं कर रहा, तो एक सुंदर मल्टीकलर झुमका पहनें
स्टोन वाले इयररिंग्स भी ट्रेंड में हैं; ये ऑक्सीडाइज्ड झुमकों की तरह दिखते हैं लेकिन ये थोड़ी हेवी होते हैं
कुंदन वाले झुमके दूर से चमकते हैं और हर महफिल की शोभा बढ़ाते हैं
मीनाकारी झुमके लहंगे या साड़ी पर बेहद खूबसूरत लगते हैं
बिल्ली रास्ता काटे तो हो जाता है अपशकुन, इस बात में कितनी सच्चाई?