Thomas Edison Quotes: जीवन में सफलता के लिए हमेशा ध्यान में रखें थॉमस ऐल्वा एडीसन की ये बातें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Thomas Edison Quotes: जीवन में सफलता के लिए हमेशा ध्यान में रखें थॉमस ऐल्वा एडीसन की ये बातें

थॉमस एडीसन के अनमोल विचार जो बदल सकते हैं आपका जीवन

प्रतिभा सिर्फ एक फीसदी प्रेरणा है बाकी सिर्फ पसीना है

हमारी कीमत इसमें है कि हम क्या हैं, इसमें नहीं की हमारे पास क्या है

pexels weekendplayer 1252807

मेरी सफलता का राज है कि मेरी काम करने की जगह पर घड़ी नहीं रहती

सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत के अलावा कोई दूसरा विकल्प मौजूद नहीं है

मैं कभी नाकाम नहीं हुआ बल्कि मैंने 10,000 ऐसे रास्ते निकाले लिए जो मेरे काम नहीं आ सके

pexels sharn07jot 2938278

जीवन में कुछ भी हासिल करने के लिए यह तीन चीजें बहुत जरुरी हैं : कड़ी मेहनत, दृढ़ता और कॉमन सेंस

pexels jonathanborba 3217852

अगर हम हर वो चीज कर दें जो हम सोचते है की हम नहीं कर सकते है, तो सचमुच हम खुद को आश्चर्यचकित कर देंगे

हार मान लेना ही सबसे बड़ी कमजोरी है। सफल होने के लिए जरूरी है कि हर असफलता के बाद एक बार और प्रयास किया जाए

elephant 8National Parks: एलिफेंट लवर्स के लिए 6 भारत के नेशनल पार्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।