त्योहार के समय ऐसे करें नकली और असली मावा की पहचान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

त्योहार के समय ऐसे करें नकली और असली मावा की पहचान

त्योहार के समय ऐसे करें नकली और असली मावा की पहचान

sweet 5

दिवाली के समय मिठाइयों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। लेकिन देखा जाता है कि इस समय मिठाई में मिलावट भी होती है

sweet3

मावा में कई बार मैदा, मिल्क पाउडर और सिंथेटिक मिल्क जैसी चीजों को मिला दिया जाता है

mawaaaaa

ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि असली और नकली मेवा का पहचान कैसे करें। चलिए इसके बारे में जानते हैं

mawa5

इसके लिए एक कटोरी में गर्म पानी, थोड़ा सा आयोडीन और एक-दो चम्मच मावा डालें

mawa 2

अगर मावा नीले रंग का हो जाए तो समझ लें कि वह नकली है

sweet 2

इसके अलावा आप मावा को पहले थोड़ा उंगलियों पर लेकर रगड़कर देखें क्योंकि असली मावा दानेदार और चिकना होता है

mawa

नकली को घिसने पर रबड़ जैसा महसूस होगा और केमिकल की स्मेल भी आएगी

swweett 5

मावा को थोड़ा टेस्ट करके देखें क्योंकि जो शुद्ध मावा होगा वह मुंह में जाते ही घुल जाएगा

sweeett

असली मावा 24 घंटे तक ही ठीक रहता है और नकली मावा 6-7 दिनों तक भी खराब नहीं होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।