इस दिवाली मेहमानों का दूध की बर्फी से करें मुंह मीठा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस दिवाली मेहमानों का दूध की बर्फी से करें मुंह मीठा

a4281f98f32a7b169d83078f041e0003

दूध की बर्फी बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें दो कप मिल्क पाउडर, 5-7 टेबलस्पून घी मिलाएं

1636de20eac1103300e7a1f426daaff9

फिर एक पैन को गैस पर गर्म करें और उसमें 3/4 कप चीनी और 3/4 कप पानी डालकर चलाएं

310536e12648d783e2ea887575ed326e

आपको इसे दो मिनट तक पकाना है, ध्यान रखें की जिसमें तार ना बने

a884ed98d626e9906f462162c1bb21ad

गैस बंद कर दें और धीरे-धीरे मिल्क पाउडर डालें और चलाते रहें

18b8796589a4ecc2207eaacae293bc9a

इसके बाद गैस दोबारा ऑन करें और तब तक पकाएं जब तक ये पैन को छोड़ने ना लगे

35a655a858b17aab448114a9cf6d9b81

अब एक ट्रे लेकर उसकी सतह पर घी लगाएं और पेस्ट उसमें डाल दें. इसमें थोड़ा सूखा मेवा डालें और अब पेस्ट को उसमें सेट कर दें

2ef3b9a8d043ae8ea481a42ffd2a05d6

आपको 10 से 15 मिनट इंतजार करना होगा, जिसके बाद दूध की बर्फी तैयार हो जाएगी

ae6af33da3c15e1a0ff9c5d28bb52fe4

इसे आप अपने हिसाब से किसी भी आकार में काट सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।