सुबह की ये आदतें बढ़ा सकती हैं आपका वजन! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुबह की ये आदतें बढ़ा सकती हैं आपका वजन!

सुबह की ये आदतें बढ़ा सकती हैं आपका वजन!

pexels alena shekhovtcova 7036537

आपने कई बार सुना होगा कि हम सुबह की शुरुआत कैसे करते हैं, इसका असर हमारे पूरे दिन पर पड़ता है

pexels miriam alonso 7622519

कई बार अनजाने में हम सुबह के समय ऐसी कुछ आदतों को अपना लेते हैं, जो हमारा वजन बढ़ा सकती है

pexels andres ayrton 6550872

चलिए ऐसी आदतों के बारे में जानते हैं ताकि आप उन्हें जल्द बंद कर सकें और आपका वजन भी कंट्रोल में रहें

pexels cottonbro 5590971

बहुत से लोग वेट लॉस के लिए नाश्ता नहीं करते हैं लेकिन ऐसा करने आपका मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है और वजन बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है

pexels shvetsa 5760807

चीनी में काफी कैलोरी होती है। ऐसे में अगर आप चाय या कॉफी में ज्यादा चीनी डालते हैं तो इसे बंद करें

pexels koolshooters 8520627

सुबह के समय एक्सरसाइज ने करने से आपकी मांसपेशियां कमजोर हो सकती है, जिस कारण आप अधिक कैलोरी जमा कर लेते हैं, जिससे आपका वजन बढ़ सकता है

pexels cottonbro 4046303

सुबह उठते ही सबसे पहले स्मार्टफोन का यूज करने से आपकी नींद को खराब कर सकता है और आपका मेटाबॉलिज्म धीमा हो सकता है

pexels cottonbro 3778550

स्ट्रेस लेने से कोर्टिसोल हार्मोन बढ़ जाता है, जो वजन बढ़ाने का कारण बन सकता है

pexels marcus aurelius 9787615

ये स्टोरी सिर्फ सामान्य जानकारी पर आधारित है। अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।