आपकी इन गलतियों से बच्चे पर पड़ता है बुरा असर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आपकी इन गलतियों से बच्चे पर पड़ता है बुरा असर

childd9

बार-बार बच्चों की गलतियों को लेकर उन्हें डांटना उन्हें निराश कर सकता है.

childd3

अगर आप उन्हें बोलने का मौका नहीं देते या उनकी राय को महत्व नहीं देते, तो वे खुद में खोए-खोए से रहने लगते हैं.

childd4

दूसरों से तुलना करना भी बच्चों में निराशा पैदा करता है. इसलिए अपने बच्चों की तुलना दोस्तों या रिश्तेदारों से न करें.

childd5

अगर आप केवल नेगेटिव बातें करते हैं और उनकी अच्छाइयों की तारीफ नहीं करते, तो बच्चे निराश हो जाते हैं.

childd1

बच्चों की भावनाओं को नजरअंदाज करना और उनकी परेशानियों को हल्के में लेना उनके दिल को ठेस पहुंचाता है.

childd6

उनकी क्षमता से अधिक की मांग करना या उनसे अत्यधिक उम्मीदें बांध लेना उनके लिए निराशाजनक हो सकता है.

childd7

उनकी असफलताओं पर गुस्सा करना या उन्हें बड़ा मुद्दा बनाना उनके दिल में निराशा भर सकता है.

childd8

अगर आप बच्चों पर प्यार जताने में कमी करते हैं, तो वे भावनात्मक रूप से असुरक्षित महसूस करने लगते हैं.

childd2

इन बातों पर ध्यान देकर आप बच्चों के जीवन में खुशहाली ला सकते हैं और उन्हें आत्मविश्वासी बना सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।