मेकअप के जरिए चेहरे पर शाइन लाने के लिए इन टिप्स को अपनाया जा सकता है
क्लींजिंग, टोनर, और मॉइश्चराइज़र से स्किन को तैयार करें
फाउंडेशन को हाइलाइटर के साथ अच्छे से मिक्स करें, ताकि शाइन आ सकें
कंसीलर को फाउंडेशन के बाद लगाएं. ऐसा करने से चेहरे पर दाग-धब्बे कम दिखते हैं
मॉइश्चराइज़र के साथ फाउंडेशन लगाएं. इससे चेहरे पर शाइन आती है
हाइलाइटर को चेहरे के हाई पॉइंट्स, जैसे चीक बोन, नाक की रिज पर लगाएं
जरुरत से ज्यादा मेकअप का इस्तेमाल ना करें. इससे चेहरे की रौनक चली जाती है
मेकअप से पहले सही तरीके से स्किन केयर करने से त्वचा हाइड्रेट रहती है