ब्रेन को डैमेज करने का काम करती हैं ये आदतें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ब्रेन को डैमेज करने का काम करती हैं ये आदतें

ब्रेन को डैमेज करने का काम करती हैं ये आदतें

pexels shvets production 7203718

प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि उसका ब्रेन एक्टिव और हेल्दी रहें। लेकिन कुछ लोगों की ऐसी आदतें होती है, जो उनके ब्रेन को डैमेज कर सकती है

pexels ganinph 7537883

चलिए ऐसी आदतों के बारे में जानते हैं, जिन्हें जल्द छोड़ देना चाहिए क्योंकि ये आपके ब्रेन को डैमेज कर सकती है

pexels angela roma 7363677

दिमाग को हेल्दी रखने में हमारा खानपान बड़ा रोल प्ले करता है। ऐसे में जरूरी है कि आप जंक फूड का सेवन सीमित कर दें

pexels dxaxoxfz 17555337

अगर आप हमेशा नेगेटिव न्यूज को फॉलो करते हैं, तो इससे आपका ब्रेन डैमेज हो सकता है। इसलिए नेगेटिव न्यूज न देखें

pexels cottonbro 5852466

अगर आप पर्याप्त नींद नहीं लेते हैं तो इसका असर आपके दिमाग पर पड़ेगा

pexels ron lach 8070527 1

ज्यादा देर तक फोन देखने, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने से भी ब्रेन डैमेज हो सकता है

pexels cottonbro 6951531

अगर आप एडल्ट फिल्में बहुत ज्यादा देखते हैं तो ये भी आपके दिमाग को डैमेज कर सकता है। इसलिए इन्हें न देखें

pexels anastasia shuraeva 7664141

अगर आप डेली लाइफ में एक्सरसाइज नहीं करते हैं तो इसे शुरू करें। क्योंकि ब्रेन के साथ पूरा शरीर एक्टिव रहेगाSource-Pexels

pexels karolina grabowska 4016580

खुद को सेहतमंद रखने के लिए चीनी का कम सेवन करें। ज्यादा चीनी खाने से भी ब्रेन पर असर पड़ता है

pexels katie s 72937367 9370639

वहीं, दिमाग को हेल्दी रखने के लिए लोगों से मिलते रहें। अकेले रहने से व्यक्ति के दिमाग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।