दिवाली के दिन साड़ी पहन रही है तो आप ब्लाउज के ये डिजाइन पहनकर खूबसूरत दिख सकती है
प्रिंसेस कट ब्लाउज की फिटिंग काफी अच्छी आती है, ऐसे में आप ये ट्राई कर सकते हैं
क्लोज नेक गले का ब्लाउज भी आप बनवा सकते हैं, इससे आपको कंफर्ट के साथ क्लासी लुक मिलेगा
सिंपल डिप गले में डोरी काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रही हैं, आप चाहें तो मैचिंग लटकन भी ट्राई करें
फ्रंट ब्लाउज का गला हॉल्टर नेक बनवा सकती हैं और चाहें तो उसके साथ कुछ डेकोरेटिव डिटेलिंग भी करवाई जा सकती है
नेट की साड़ी है तो हाई नेक गला ट्राई कर सकती हैं, यह काफी स्टाइलिश लुक देगा
एलिगेंट लुक पाने के लिए फ्रंट से वी शेप और बैक से स्ट्रैपी ब्लाउज का गला बनवाएं
पर्ल लुक में भी अपने साड़ी के ब्लाउज को डिजाइन करवाया जा सकता है