“लम्बी है ग़म की शाम मगर…” पढ़िए ये बेहतरीन शेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

“लम्बी है ग़म की शाम मगर…” पढ़िए ये बेहतरीन शेर

उर्दू शायरी के इन चुनिंदा शेरों में मिलेगा दिल को सुकून

pexels marta dzedyshko 1042863 2377470

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो, न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए- बशीर बद्र

pexels 8moments 1353126 1

और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा, राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा- फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ, आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ- अहमद फ़राज़

दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है, लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है- फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब, आज तुम याद बे-हिसाब आए- फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

pexels fatmanur kucukcakir 623079 1420226

इश्क़ ने ‘ग़ालिब’ निकम्मा कर दिया, वर्ना हम भी आदमी थे काम के- मिर्ज़ा ग़ालिब

pexels evie shaffer 1259279 2512388

न जी भर के देखा न कुछ बात की, बड़ी आरज़ू थी मुलाक़ात की- बशीर बद्र

pexels kobeboy 3014941

माना कि तेरी दीद के क़ाबिल नहीं हूँ मैं, तू मेरा शौक़ देख मिरा इंतिज़ार देख- अल्लामा इक़बाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।