वामिका गब्बी का ये पटियाला सूट लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है
इस सिंपल रेड सूट में वामिका बहुत सुन्दर लग रही हैं, आप भी ऐसा लुक रीक्रिएट कर सकते हैं
वामिका गब्बी ने सेटिन साड़ी पहनी है और इसे चोकर और इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया है
इस वाइट अनारकली सूट में वामिका काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस सूट को उन्होंने ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है
वामिका की ये यूनिक वाइट साड़ी उनपर खिल रही है और काफी एलिगेंट लुक दे रही है
वामिका गब्बी ने इस सिंपल वाइट साड़ी को कॉन्ट्रास्ट में ग्रीन ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। ये पूरा लुक बहुत सुन्दर लग रहा है
वामिका का ये ट्रेडिशनल साड़ी लुक उनके ऊपर काफी जच रहा है। उन्होंने इस लुक को हैवी ज्वेलरी के साथ कम्पलीट किया है
वामिका गब्बी ने बंगाली साड़ी पहनी है जिसे उन्होंने सिंपल ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है
इस लॉन्ग ब्लू सूट में वामिका काफी खूबसूरत लग रही हैं
Divyanka Tripathi Saree Looks: टीवी की संस्कारी बहु Divyanka के Simple and Sober साड़ी Looks