जीभ पर दिखाई देने वाले लक्षण कई तरह की बीमारियों का साइन हो सकते हैं
जीभ पर बैक्टीरिया बढ़ने के कारण ये पीली हो जाती है
पीली जीभ डायबिटीज का साइन हो सकती है
इसके अलावा कई मामलों में पीली जीभ पिलिया का भी संकेत हो सकती है
जीभ का रंग नीला होना ब्लड में ऑक्सीजन की कमी का लक्षण हो सकता है
इसके अलावा जीभ पर सफेद धब्बे दिखना ल्यूकोप्लाकिया का लक्षण हो सकता है
ये ओरल कैंसर का शुरुआती लक्षण भी हो सकता है
हल्के सफेद रंग से एनीमिया हो सकता है
जीभ पर दिखने वाले धब्बे या छाले भी हेल्थ प्रॉब्लम का संकेत हो सकता है