Success Tips: सफलता के लिए जरुर सीखनी चाहिए ये कारगार सोशल स्किल्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Success Tips: सफलता के लिए जरुर सीखनी चाहिए ये कारगार सोशल स्किल्स

Success Tips: सफलता के लिए इन सोशल स्किल्स को अपनाना है जरूरी

c9b4d81345ed7e07d71179a9d84afb4f

सफलता केवल ज्ञान पर ही निर्भर नहीं करती है, बल्कि इसके लिए आप में कुछ सोशल स्किल्स की होना काफी जरुरी है। आइए जानते हैं कि सफल व्यक्ति बनने के लिए कौन-कौन सी स्किल्स जरुरी होती हैं

communication skills

कम्युनिकेशन स्किल्स- स्पष्ट और असरदार तरीके से बोलने और सुनने की क्षमता

relationship building

रिलेशनशिप बिल्डिंग- दूसरों के साथ मजबूत रिश्ते बनाने और उन्हें बनाए रखने की क्षमता

team work

टीम वर्क- टीम के सदस्य के रूप में दूसरों के साथ ताल-मेल बिठाकर प्रभावी तरीके से काम करने की क्षमता

emotional intelligence

इमोशनल इंटेलिजेंस- अपनी और दूसरों की इमोशन्स को समझने और मैनेज करने की क्षमता

Be a good listener

अच्छे लिस्नर बनें- जब कोई बात कर रहा हो, तो ध्यान से सुनें और बीच में टोकें नहीं

speak

आंखों में देखकर बात करें- आंखों में देखकर बात करना विश्वास और ईमानदारी का देता मिलता है

Pay attention to body language

बॉडी लैंग्वेज का ध्यान रखें- आपकी बॉडी लैंग्वेज आपके मैसेज को और प्रभावी बना सकती है। ओपन और वेलकमिंग पोश्चर रखें

Income Tax Slabs: पिछली बार से कितनी अलग है इस बार की कर व्यवस्था ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।