सफलता केवल ज्ञान पर ही निर्भर नहीं करती है, बल्कि इसके लिए आप में कुछ सोशल स्किल्स की होना काफी जरुरी है। आइए जानते हैं कि सफल व्यक्ति बनने के लिए कौन-कौन सी स्किल्स जरुरी होती हैं
कम्युनिकेशन स्किल्स- स्पष्ट और असरदार तरीके से बोलने और सुनने की क्षमता
रिलेशनशिप बिल्डिंग- दूसरों के साथ मजबूत रिश्ते बनाने और उन्हें बनाए रखने की क्षमता
टीम वर्क- टीम के सदस्य के रूप में दूसरों के साथ ताल-मेल बिठाकर प्रभावी तरीके से काम करने की क्षमता
इमोशनल इंटेलिजेंस- अपनी और दूसरों की इमोशन्स को समझने और मैनेज करने की क्षमता
अच्छे लिस्नर बनें- जब कोई बात कर रहा हो, तो ध्यान से सुनें और बीच में टोकें नहीं
आंखों में देखकर बात करें- आंखों में देखकर बात करना विश्वास और ईमानदारी का देता मिलता है
बॉडी लैंग्वेज का ध्यान रखें- आपकी बॉडी लैंग्वेज आपके मैसेज को और प्रभावी बना सकती है। ओपन और वेलकमिंग पोश्चर रखें
Income Tax Slabs: पिछली बार से कितनी अलग है इस बार की कर व्यवस्था ?