हर कोई खास मौके पर स्टाइलिश दिखना चाहता है
वहीं, सिंपल सूट पहन रहे हो तो हैवी दुपट्टे आपकी लुक में जान डाल देते हैं
ऐसे में पंजाबी सूट के साथ आप इन दुपट्टों को स्टाइल करें
जो लोगों का ध्यान आपकी ओर खींच लेगा
पंजाबी लुक में फुलकारी दुपट्टा डिजाइन बेहतरीन लगेगा
बारीकी से की गई कढ़ाई और प्रिंट में स्टाइलिश दुपट्टे आपको मार्केट में मिल जाएंगे
इसके अलावा, मिरर वर्क दुपट्टा डिजाइन आप पर खूब जचेंगा
चाहें तो आप कलरफुल लेस का इस्तेमाल करके अलग से बॉर्डर भी बनवा सकते हैं