सोनम बाजवा का ये ऑरेंज अनारकली सूट बहुत खूबसूरत लग रहा है
इस सूट में किया गया मिरर वर्क इसको और सुन्दर बना रहा है
आप इस ट्रेडिशनल सूट के साथ झुमके स्टाइल कर सकती हैं
आप सोनम जैसा ऐसा पर्पल सलवार सूट स्टाइल कर सकती हैं
इस पर्पल सूट के साथ ऑर्गेंजा दुपट्टा बहतु सुन्दर लग रहा है
आप इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं और साथ में ज्वेलरी भी ऐड कर सकती हैं
सोनम बाजवा का ये वाइट अनारकली सूट बहुत ही गॉर्जियस लुक दे रहा है
आप इस तरह का सूट शादी या फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं
सोनम के इस वाइट अनारकली सूट में एक बहुत सुन्दर घेर है
Hina Khan Suit Designs: हिना के सूट से ऑफिस में बिखेरें Style का जलवा