Siraj Aurangabadi Poetry: सिराज औरंगाबादी के खजाने से 8 खूबसूरत शेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Siraj Aurangabadi Poetry: सिराज औरंगाबादी के खजाने से 8 खूबसूरत शेर

सिराज औरंगाबादी के 8 शेर जो दिल को छू जाएं

अगर कुछ होश हम रखते तो मस्ताने हुए होते 
पहुंचते जा लब-ए-साक़ी कूं पैमाने हुए होते 

pexels valeriiamiller 3579460

अबस इन शहरियों में वक़्त अपना हम किए ज़ाए 
किसी मजनूं की सोहबत बैठ दीवाने हुए होते 

pexels damright 632075

न रखता मैं यहां गर उल्फ़त-ए-लैला निगाहों कूं
तो मजनूं की तरह आलम में अफ़्साने हुए होते

अगर हम आश्ना होते तिरी बेगाना-ख़ूई सीं 
बरा-ए-मस्लहत ज़ाहिर में बेगाने हुए होते

book

ज़ि-बस काफ़िर-अदायों ने चलाए संग-ए-बे-रहमी 
अगर सब जम्अ करता मैं तो बुत-ख़ाने हुए होते

flowers 3

न करता ज़ब्त अगर मैं गिर्या-ए-बे-इख़्तियारी कूं 
गुज़रता जिस तरफ़ ये पूर वीराने हुए होते

नज़र चश्म-ए-ख़रीदारी सीं करता दिलबर-ए-नादां 
अगर क़तरे मिरे आंसू के दुरदाने हुए होते

pexels ravikant 1715161

मोहब्बत के नशे में ख़ास इंसान वास्ते वर्ना 
फ़रिश्ते ये शराबें पी कि मस्ताने हुए होते

trये हैं दुनिया की 8 सबसे महंगी मिठाइयां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।