Shweta Tiwari Makeup Looks : लोहड़ी पर श्वेता तिवारी के मिनिमल मेकअप लुक्स से पाएं खूबसूरत अंदाज़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shweta Tiwari Makeup Looks : लोहड़ी पर श्वेता तिवारी के मिनिमल मेकअप लुक्स से पाएं खूबसूरत अंदाज़

लोहड़ी पर श्वेता तिवारी के मिनिमल मेकअप लुक्स से पाएं ग्लैमरस लुक

Shweta Tiwari

स्किन को प्रिप करें

मेकअप से पहले चेहरे को अच्छे से क्लीन और मॉइश्चराइज करें। श्वेता तिवारी की तरह ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हाइड्रेटिंग प्राइमर का इस्तेमाल करें

Shweta Tiwari 2

लाइट बेस मेकअप

फाउंडेशन की बजाय बीबी क्रीम या टिंटेड मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करें। यह स्किन को नेचुरल और मिनिमल लुक देता है

Shweta Tiwari 3

कंसीलर से फ्लॉलेस लुक

आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स और दाग-धब्बों को छुपाने के लिए कंसीलर लगाएं। इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें

Shweta Tiwari 4

सॉफ्ट आई मेकअप

आंखों पर न्यूड या लाइट शिमरी आईशैडो लगाएं। श्वेता तिवारी की तरह मस्कारा से पलकें उभारें और पतली लाइन में आईलाइनर लगाएं

Shweta Tiwari 5

नेचुरल आइब्रो

आइब्रो को ब्रश करें और हल्के स्ट्रोक्स के साथ आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करें ताकि वे नेचुरल दिखें

Shweta Tiwari 6

ब्लश का टच

गालों पर पिंक या पीच टोन ब्लश लगाएं। यह चेहरे को फ्रेश और हेल्दी लुक देगा

Shweta Tiwari 8

लिपस्टिक का सही चयन

मिनिमल लुक के लिए न्यूड, पीच, या लाइट पिंक शेड की लिपस्टिक लगाएं। लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करके होंठों को ड्यूई लुक दें

Shweta Tiwari 9

हाइलाइटर का इस्तेमाल करें

श्वेता की तरह चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए गालों की हड्डी, नाक के ऊपरी हिस्से और माथे पर हल्का हाइलाइटर लगाएं

Shweta Tiwari 10

सिंपल हेयरस्टाइल

मेकअप को कंप्लीट करने के लिए सॉफ्ट कर्ल्स, स्लीक पोनीटेल, या सिम्पल बन बनाएं। इससे लुक और भी एलीगेंट लगेगा

image 6723416लोहड़ी पर सूट के साथ स्टाइल करें हिना खान के एथनिक इयररिंग्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।