स्किन को प्रिप करें
मेकअप से पहले चेहरे को अच्छे से क्लीन और मॉइश्चराइज करें। श्वेता तिवारी की तरह ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हाइड्रेटिंग प्राइमर का इस्तेमाल करें
लाइट बेस मेकअप
फाउंडेशन की बजाय बीबी क्रीम या टिंटेड मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करें। यह स्किन को नेचुरल और मिनिमल लुक देता है
कंसीलर से फ्लॉलेस लुक
आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स और दाग-धब्बों को छुपाने के लिए कंसीलर लगाएं। इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें
सॉफ्ट आई मेकअप
आंखों पर न्यूड या लाइट शिमरी आईशैडो लगाएं। श्वेता तिवारी की तरह मस्कारा से पलकें उभारें और पतली लाइन में आईलाइनर लगाएं
नेचुरल आइब्रो
आइब्रो को ब्रश करें और हल्के स्ट्रोक्स के साथ आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करें ताकि वे नेचुरल दिखें
ब्लश का टच
गालों पर पिंक या पीच टोन ब्लश लगाएं। यह चेहरे को फ्रेश और हेल्दी लुक देगा
लिपस्टिक का सही चयन
मिनिमल लुक के लिए न्यूड, पीच, या लाइट पिंक शेड की लिपस्टिक लगाएं। लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करके होंठों को ड्यूई लुक दें
हाइलाइटर का इस्तेमाल करें
श्वेता की तरह चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए गालों की हड्डी, नाक के ऊपरी हिस्से और माथे पर हल्का हाइलाइटर लगाएं
सिंपल हेयरस्टाइल
मेकअप को कंप्लीट करने के लिए सॉफ्ट कर्ल्स, स्लीक पोनीटेल, या सिम्पल बन बनाएं। इससे लुक और भी एलीगेंट लगेगा