Shweta Tiwari Earrings : श्वेता तिवारी की तरह पार्टी में पहनें इयररिंग्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shweta Tiwari Earrings : श्वेता तिवारी की तरह पार्टी में पहनें इयररिंग्स

Shweta Tiwari Earring : श्वेता तिवारी की तरह पार्टी में पहनें इयररिंग्स

2

शादी में लहंगा या फिर हील्स तो सभी डिसाइड कर लेते हैं। लेकिन सब इयररिंग्स या फिर हेयरस्टाइल की बात आती है तो वह कंफ्यूज हो जाते हैं

Source Google Images

लेकिन अब कंफ्यूज होने जैसी कोई बात ही नहीं है क्योंकि हम आपको एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के कुछ इयररिंग्स डिजाइन बताने वाले हैं, जिनसे आप आइडिया ले सकते हैं

f

एक्ट्रेस ने व्हाइट साड़ी के साथ स्टोन वाले ड्रॉप इयररिंग्स को कैरी किया है। आप भी ऐसे इयररिंग्स एथनिक के साथ पहन सकती है

745674

एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स पहने हैं। ये फैशन में काफी इन है। आप इन्हें एथनिक के साथ पहन सकती है

Shweta Tiwari anarkali suit435

एक्ट्रेस ने अनारकली के साथ हैवी झुमके पहने हैं। आप भी एथनिक वियर के साथ ऐसे हैवी झुमके पहन सकती हैं

Shweta Tiwari Suit Design

एक्ट्रेस ने पिंक कलर के सूट के साथ मैचिंग झुमके पहने हैं। आप भी पिंक आउटफिट के साथ ऐसे इयररिंग्स पहन सकते हैं

56546

एक्ट्रेस ने हैवी एंब्रॉयडरी वर्क सूट के साथ हैवी इयररिंग्स को तवज्जो दिया है। झुमके स्टाइल ये इयररिंग्स किसी भी फंक्शन के लिए परफेक्ट चॉइस है

Shweta Tiwari Suit Design2

श्वेता तिवारी ने यहां ड्रॉप इयररिंग्स पहने हैं। ऐसे इयररिंग्स एथनिक वियर के साथ काफी अच्छे लगेंगे

Shweta Tiwari anarkali suit11

एक्ट्रेस ने सूट के साथ बड़े ही यूनिक तरीके के इयररिंग्स पहने हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।