श्रद्धा कपूर अक्सर साड़ी में बेहद खूबसूरत लगती हैं
उनकी साड़ियों में हल्के रंगों और सिंपल प्रिंट्स देखे जाते हैं
श्रद्धा कपूर साड़ी को आमतौर पर खूबसूरत ब्लाउज़ के साथ पेयर करती हैं
श्रद्धा कपूर साड़ी के साथ मैचिंग ज्वेलरी लुक कैरी करती हैं
वो हमेशा अपने लुक को सिंपल और एलिगेंट रखती हैं
बालों को खुला छोड़ना या खूबसूरत बन में बांधना उनका स्टाइल है
हल्का मेकअप, जिसमें न्यूड लिप्स और शिमरी आईज़ शामिल होते हैं, श्रद्धा कपूर का सिग्नेचर है
श्रद्धा साड़ी को अक्सर सही तरीके से ड्रेप करती हैं, जिससे वो और भी ग्रेसफुल लगती हैं
उनके लुक में कंफर्ट और स्टाइल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है