Shraddha Kapoor Latest Saree : शादियों में अपना जलवा बिखेरने के लिए पहनें श्रद्धा कपूर की ये साड़ियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shraddha Kapoor Latest Saree : शादियों में अपना जलवा बिखेरने के लिए पहनें श्रद्धा कपूर की ये साड़ियां

शादियों में श्रद्धा कपूर की साड़ियों से पाएं ग्लैमरस लुक

image 9646062

लाइट एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी

श्रद्धा कपूर अक्सर हल्की एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ियां पहनती हैं जो शादियों में परफेक्ट लुक देती हैं। ये साड़ियां न केवल सुंदर होती हैं, बल्कि आरामदायक भी होती हैं

image 9556740

पेस्टल शेड्स

श्रद्धा कपूर पेस्टल रंगों में बहुत आकर्षक लगती हैं। आप हल्के गुलाबी, आड़ू या मिंट ग्रीन रंग की साड़ी पहन सकती हैं, जो शादियों में एलिगेंट और सॉफ्ट लुक देती हैं

image 7454391

ब्लाउज के साथ कंट्रास्ट

श्रद्धा कपूर अक्सर साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज पहनती हैं। आप अपनी साड़ी के रंग से अलग ब्लाउज पहनकर एक ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं

image 434682

चिकनकारी साड़ी

चिकनकारी के काम वाली साड़ी बहुत ही एलिगेंट और क्लासिक होती है। श्रद्धा कपूर इस तरह की साड़ियां पहनकर शादियों में अपना जलवा बिखेरती हैं

image 2967871

चमकदार गोल्डन साड़ी

गोल्डन या शिमरी साड़ी को पहनकर आप शादियों में शानदार और ग्लैमरस लुक पा सकती हैं। श्रद्धा कपूर भी गोल्डन साड़ी में बहुत खूबसूरत लगती हैं

image 5588824

बॉलीवुड फ्लेयर वाली साड़ी

श्रद्धा कपूर की तरह, आप भी बॉलीवुड स्टाइल साड़ी पहन सकती हैं, जैसे कि फ्लेयर्ड पल्लू या ड्रेप्ड साड़ी जो ट्रेंड में रहती है और शादियों में आकर्षण का केंद्र बनाती है

image 8732542

साड़ी के साथ क्लासिक ज्वैलरी

श्रद्धा कपूर अपनी साड़ियों के साथ क्लासिक और भारी ज्वैलरी पहनती हैं। आप भी अपनी साड़ी के साथ चंकी नेकलेस या चूड़ियाँ पहन सकती हैं, जो लुक को पूरा करें

image 6957920

शरारा साड़ी

शरारा साड़ी को श्रद्धा कपूर ने कई बार पहना है। यह शादियों के लिए एक स्टाइलिश विकल्प है, जो पारंपरिक और मॉडर्न दोनों का मिश्रण है

Screenshot5

कुंदन ज्वैलरी के साथ साड़ी

श्रद्धा कपूर कुंदन ज्वैलरी के साथ अपनी साड़ी लुक को और भी सुंदर बनाती हैं। शादियों में आप भी कुंदन, पोल्की या जडित आभूषण पहन सकती हैं, जो आपके लुक को और भी शानदार बना देंगे

image 7319247कॉलेज में स्टाइलिश लुक के लिए पहनें श्रद्धा कपूर से 8 Earrings

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।