शिवांगी जोशी अपनी एक्टिंग के साथ ही खूबसूरती के लिए भी जानी जाती है। कई लड़कियां एक्ट्रेस के स्टाइल को भी कॉपी करती है
ऐसे में आप एक्ट्रेस के हेयर स्टाइल से आइडिया लेकर इस वेडिंग सीजन में इन्हें ट्राई कर सकते हैं
एक्ट्रेस ने लहंगा के साथ अपने बालों को लाइट कर्ल के साथ ओपन करके रखा है। ये बेसिक हेयर स्टाइल देखने में भी काफी सुंदर लगेगा
अगर आपको को बन बनाना है तो एक्ट्रेस की तरह स्लीक बन बना सकती है
शादी में जुड़ा बनाना है और स्टाइलिश लुक भी चाहिए तो एक्ट्रेस की तरह मेसी बन बना सकती है
एक्ट्रेस ने लहंगा के साथ बन बनाकर आगे से फ्लिक्स निकाली है। आप भी इस हेयरस्टाइल से आइडिया ले सकती है
एक्ट्रेस ने सिंपल लुक अपनाते हुए बालों को स्ट्रेट किया है। खुले बालों में आप मांग टीका लगा सकती है
एक्ट्रेस ने बालों में गजरा लगाकर बन बनाया है। इस स्टाइल से शादीशुदा महिलाएं आइडिया ले सकती है
लहंगा के साथ या फिर साड़ी के साथ आप पोनीटेल भी बना सकती है। ये देखने में काफी सिंपल और स्टाइलिश लुक दोनों देगा